राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हमीद नगर में हिन्दु सम्मेलन सम्पंन हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सिरौली गौसपुर खण्ड के न्याय पंचायत हमीद नगर में हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता संजय विश्वकर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। जिसमें जिले के जिला सम्पर्क प्रमुख संजय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय कराते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी तबसे लेकर आज तक संघ हिन्दुओं को संगठित करने का काम लगातार करता आ रहा है साथी ही कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण,स्व का जागरण व नागरिक कर्तव्य के बारे में महत्वपूविंदु रखे, माननीय जिला संघचालक राजबहादुर ने अपने विचार रखे व विद्यालय प्रबंधक विष्णु वर्मा ने अपने विचार रखने के साथ साथ समस्त हिन्दू जन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया।जिसमें खण्ड संघ चालक , सत्यनारायण, प्रणव ,बालमुकुंद,राजेश ,शेष कुमार ,रविकांत ,सुरेंद्र, मण्डल के समस्त हिन्दू भाई उपस्थित रहे।