मंडल अध्यक्ष इंदर पटेल ने बीएसए से की भेंट जनपद को निपुण बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। एआरपी एसोसिएशन के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष इंदर सिंह पटेल ने मगंलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रणवीर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान जनपद की शैक्षणिक गुणवत्ता और 'निपुण भारत' मिशन के लक्ष्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि एआरपी विभाग की रीढ़ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी एआरपी साथी को कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीएसए ने स्पष्ट किया कि हमारा मुख्य लक्ष्य जनपद को 'निपुण' बनाना है, जिसके लिए सभी एआरपी साथियों को पूर्ण मनोयोग और सक्रियता के साथ तैयार रहना होगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा भुवनेन्दु अरजरिया और जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) प्रशांत राजपूत ने भी विचार साझा किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ एआरपी हरिनारायण चौबे, सिंघई विकास जैन, ब्रजेश चौरसिया, उदयभान सिंह, अभिषेक अहिरवार, संजय सेन, बाबू सिंह राठौर, राजेन्द्र सिंह, मनीष निरंजन समेत कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।