भीषण शीतलहर में 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद डीएम ने दिए राहत कार्यों के सख्त निर्देश

एल जिले में 156 स्थानों पर जल रहे अलाव, अब तक 4800 कंबलों का हुआ वितरण

जिलाधिकारी ने कहा: कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, अधिकारी क्षेत्रों में रहकर करें निगरानी ,,निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने आमजन की सुरक्षा और बचाव के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक और माध्यमिक विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों को फील्ड में रहने के आदेश जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। इसके लिए जिले के सभी 12 शेल्टर होम्स (6 नगरीय और 6 विकासखण्डों में) की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। उन्होंने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर अलाव और कंबल वितरण का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा अब तक 3600 कंबल और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 1200 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनें। घर में कोयले की अंगीठी या हीटर का प्रयोग करते समय वेंटिलेशन (हवा आने-जाने का रास्ता) जरूर रखें, ताकि जहरीले धुएं से बचा जा सके। इन लक्षणों पर रहें सावधान प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि शरीर का तापमान असामान्य हो, बहुत ज्यादा ठिठुरन हो, सुस्ती या हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगें, तो यह हाइपोथर्मिया या शीतलहर के गंभीर लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। जिलाधिकारी ने लोगों से अपने आसपास रहने वाले बुजुर्गों और अकेले रहने वाले पड़ोसियों की भी सुध लेने की अपील की है।