भदोही में मिला ड्रोन नुमा खिलौना
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के पचपटिया में ड्रोन नुमा खिलौना को कब्जे में लिया गया है। भदोही पुलिस अधीक्षक ने जनपद में ड्रोन से चोरी के अफवाहों का खंडन करते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र चौरी में जो ड्रोन पाया गया है जो एक चाइनीज खिलौना है जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। पुलिस के टेक्निकल टीम से भी पुष्टि की गई है यह एक मात्र खिलौना है जिसमें लाइट जलती है तथा किसी भी प्रकार का कैमरा या चुंबकीय तत्व नहीं लगा है। इस प्रकार के ड्रोन से चोरी /रेकी करना संभव नहीं है। कुछ अराजकतत्वों द्वारा द्वारा इस प्रकार के ड्रोन उड़ाकर लोगों में बेवजह दशक फैला रहे हैं। इसके संबंध में स्थानीय पुलिस को अवैधानिक तरीके से ड्रोन उड़ाने व बेचने वालों का पता कर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। स्थानीय लोगों से अपील है कृपया ऐसी अफवाह पर ध्यान ना दें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर स्थानीय पुलिस या 112 को सूचित करें।