भदोही में ट्रैक्टर का एक्सेल टूटने से स्कार्पियो से भिड़ा ट्रैक्टर

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
स्कार्पियो सवार महिला समेत तीन घायल, ट्रेक्टर चालक फरार। भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के थानीपुर में ज्ञानपुर रोड पर रविवार की दोपहर में ईट लदा ट्रैक्टर का एक्सेल टूटने से स्कार्पिओ सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि मौके का फायदा पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना के बाद गोपीगंज-ज्ञानपुर रोड पर वाहनों की कतार लग गई लेकिन पुलिस के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पिओ को एक किनारे कराकर यातायात चालू कराया। जानकारी के मुताबिक जौनपुर निवासी लालचंद गुप्ता अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ अपनी स्कार्पियो (यूपी 66 एस 6426) से गोपीगंज निवासी कडेदीन गुप्ता की बेटी की सगाई में शामिल होने के लिए आ रहे थे, रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे थानीपुर स्कार्पियो पहुंची थी इसी बीच गोपीगंज से ज्ञानपुर तरफ ईट लादकर जा रहे ट्रैक्टर (यूपी 66 एई 4964) का एक्सेल टूटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कार्पियो से भीड़ गई। जिसमें स्कार्पियो में बैठे लालचंद गुप्ता (62 वर्ष), शकुंतला देवी (60 वर्ष ) और स्कार्पियो चालक विकास गुप्ता (28 वर्ष ) घायल हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गोपीगंज के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जबकि ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।