ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में बी डी ओ संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व विकास विभाग की बैठक हुई

ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में बी डी ओ संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व विकास विभाग की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम विषय पर खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए सी एच सी सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष सिंह ने उपस्थित सभी ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में इंकार परिवारों को समझा बुझाकर टीकाकरण करने में सहयोग प्रदान करे ग्राम प्रधानों से भी सहयोग करवायें।श्री सिंह ने बाढ ग्रसित इलाकों में सुरक्षा सम्बंधित तथा गांवों में दवा छिड़काव की बात कही जिसमे सभी के सहयोग की अपेक्षा की गयी।इस मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रवन्धक संजीव कुमार शैलेश रावत बी सी पी एम,अनुज तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए।इस मौके पर मनोज मिश्र, राजेश कुमार रावत, सतीश वर्मा,रवि रावत, तेजभान सिंह, आशीष यादव, वीरेन्द्र तिवारी, मनीष शुक्ला, अखिलेश वर्मा, गजराज वर्मा, दानिश, शिवनारायण मौर्या,ज्योती चौहान, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।