बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र दिया गया

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र दिया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी।जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन सहित अन्य मांगों को लेकर दिया मुखयमंत्री को ज्ञापन, नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष के नेतृत्व मे आज़ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को ज्ञापन देकर मांग किया क़ी उत्तरप्रदेश मे अधिवक्ता प्रोटेक्शन ऐक्ट शीघ्र लागू हो, रुदौली तहसील फ़ैजाबाद से पुनः बाराबंकी मे जोड़ा जाये, बाराबंकी को फ़ैजाबाद से कमीशनरी हटाकर लखनऊ मंडल मे जोड़ा जाये, अधिवक्ताओं का ट्टूल टैक्स माफ हो, जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने हेतु 5000रु मासिक नगद धनराशि दी जाये, आसामाइक स्वर्गवाशी हुए अधिवक्ताओं क़ी पत्नीओं को उनके जीवन्यापन हेतु 20000,रु पेशन दिया जाये. जिलाधिकारी अन्य कार्यक्रम मे व्यस्त होने के कारण अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह नें ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन देने वालों मे देवराम यादव, मनोज कुमार सिंह अनुराग शुक्ला, पंकज रावत, नवनीत वर्मा, देशराज वर्मा, ब्रजेश वर्मा सी बी सिंह, मदनलाल यादव, ज्योति प्रकाश तिवारी, त्रिभुवन यादव आदि सैंकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें ।