फ्यूचर लीडर्स स्कूल में देशभक्ति के रंगों में सराबोर रहा गणतंत्र दिवस समारोह
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी । फ्यूचर लीडर्स स्कूल में 26 जनवरी का पावन पर्व केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की जीवंत अनुभूति बनकर उभरा। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान, देशभक्ति के नारों और राष्ट्रप्रेम की ऊर्जा से गूंज उठा। समारोह की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर वी. पी. सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। जैसे ही राष्ट्रगान की पवित्र धुन गूंजी, पूरा वातावरण भावविभोर हो गया। विद्यार्थियों की आँखों में देश के प्रति समर्पण और सेवा का संकल्प स्पष्ट रूप से झलक रहा था। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह, एडवोकेट राजेन्द्र मौर्य, एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों और ओजपूर्ण भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिक्षकों की मार्गदर्शना में दी गई इन प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि आज के विद्यार्थी ही कल के सशक्त राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यालय के डायरेक्टर वी. पी. सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और नागरिक कर्तव्यों का महत्व बताते हुए कहा कि “भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी आत्मा और हमारा गौरव है।” उन्होंने विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यालय के एम.डी. राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सोच, प्रस्तुतियों और विषयवस्तु के माध्यम से यह संकेत स्पष्ट था कि फ्यूचर लीडर्स स्कूल शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और भविष्य की चुनौतियों—यहाँ तक कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विषयों के प्रति भी छात्रों को सजग कर रहा है। यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल उत्सव था, बल्कि संविधान के प्रति श्रद्धा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और सशक्त भारत के निर्माण का एक प्रेरक संकल्प बनकर सभी के हृदय में अंकित हो गया।