पुलिस अधीक्षक ने नारी सम्मान, देश का मान, यही है मिशन शक्ति का अभियान पर दिए, सोशल मीडिया जागरुक टिप्स

पुलिस अधीक्षक ने नारी सम्मान, देश का मान, यही है मिशन शक्ति का अभियान पर दिए, सोशल मीडिया जागरुक टिप्स

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर।

                         *नारी सम्मान, देश का मान, यही है मिशन शक्ति का अभियान ।*

                         *मिशन शक्ति फेज -5.0 के विशेष अभियान के तहत कल्याण सिंह सभागार, ललितपुर में विभिन्न स्कूल/कालेज की छात्राओं व विभिन्न विभागों / क्षेत्रों में सफल महिलाओं को किया गया जागरूक।*

                         कल्याण सिंह सभागार, ललितपुर में स्कूल/कालेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों/रूढियों व उनके दुष्प्रभावों का वर्णन करते हुए किया गया प्रदर्शित ।

                            *जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज की छात्राओं व विभिन्न विभागों /क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन/कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।*

                             उत्तर- प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन- शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत उच्चाधिकारीगण के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा आज दिनांक 30.09.2025 को कल्याण सिंह सभागार, ललितपुर में जाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ एक छात्रा से दीप प्रज्जवलित कराकर किया गया । *तत्पश्चात विभिन्न स्कूल/कालेज की लगभग 150 छात्राओं व विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत लगभग 350 महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाये जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वन स्टाप सेन्टर, आदि , विभिन्न

हेल्पलाइन नम्बरों जैसे-

(वूमेन पावर लाइन 1090),

 (महिला हेल्प लाइन 181),

(एम्बुलेंस सेवा 108),

(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076),

(पुलिस आपातकालीन सेवा 112),

(चाइल्ड हेल्पलाइन 1098),

 (स्वास्थ्य सेवा 102),

(ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930)

 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।*

 *साइबर अपराध से बचाव की जानकारी-*

• किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।

 • कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल , ओटीपी आदि मांगने पर कभी न दें ।

 • सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते ।

 • किसी भी पोस्ट की सच्चाई जाने विना उसे फोरवर्ड व शेयर न करें ।

 • अनजान लोगो की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट आने पर उसे एक्सेप्ट न करें 

• कॉल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए ऑफर, लालच, या धमकी पर विश्वास न करें ।

 • प्लेस्टोर से जेनुइन app ही download करें, प्लेस्टोर के अलावा कहीं से भी app download न करें, ।

• सोशल मीडिया app जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप आदि पर सिक्योरिटी फीचर ऑन रखें , अपने पासवर्ड आदि को बदलते रहे, अपनी निजी व्यक्तिगत जानकारी, या फोटो वीडियो शेयर न करें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

 बाल विवाह के प्रति जागरूकता-

छात्राओं को बाल विवाह तथा बाल विवाह से सम्बन्धित अधिनियम में निहित प्रावधानों के विषय में जागरूक किया गया ।

 *मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों/रूढियों व उनके दुष्प्रभावों का वर्णन किया गया । साथ ही जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज की 100 छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 200 महिलाओं को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन/कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जागरूकता के इस कार्यक्रम में छात्राओं/महिलाओं सहित लगभग 650 लोगो ने प्रतिभाग किया ।

* मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।