नगर निगम सभागार में स्वच्छता सेवा सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर कि गया सम्मानित विधायक सिंगरौली ने सफाई मित्रो को 11 सौ रूपयें पुरस्कार राशि देने की घोषण की

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान का समापन समारोह आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, मेयर इंन काउसिंल के सदस्य खुर्शीद आलम, श्यमला देवी, शिवकुमारी, सत्रुघन लाल शाह, की उपस्थिति मे आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ जन प्रतिनिधियो सहित निगम के सफाई कर्मियो के द्वारा सामूहिक श्रमदान के माध्यम से नगर निगम परिसर का साफ सफाई कर किया गया। तत्पश्चात निगम सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा आये हुये अतिथियो का पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित सफाई मित्रो को संबोधित करते हुयें राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि नगर स्वच्छ सुन्दर बनाने में हमारे सफाई मित्रो का सबसे बड़ा योगदान है आज इस समारोह के माध्यम से मै उनका अभिनंदन करती हू। राज्य मंत्री ने कहा कि आज से 11 वर्श पहले हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक सपना देखा था कि हमारा देश स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे उस सपने को आज हम सब अपने आखो के सामने साकार होता देख रहे। अब हम किसी भी गली मोहल्ले से निकलते है तो वहा की सड़के साफ एवं सुन्दर दिखती है तो मन में बहुत संतोष का अनुभव होता है। नगर निगम क्षेत्र में साफाई मित्रो के प्रयास से हम चाहे सर्वजनिक स्थल देखे, वार्डो को देखे हर जगह स्वच्छता दिखती है। उन्होने कहा कि सफाई मित्रो के समपर्ण हमे सार्थक परिणाम भी मिला है आज हमारा नगर निगम सिंगरौली देश में स्वच्छता के पायदान में चौथे स्थान पर है। इसके लिए मै नगर निगम के सफाई मित्रो सहित अधिकारियो कर्मचारियो को बधाई देती हू। साथ आशा करती हू आगामी स्वच्छता की जारी होने वाली रैकिंग में नगर निगम सिंगरौली पहले स्थान पर आकर स्वच्छता की मिशाल कायम करे। वही समारोह में उपस्थित सफाई मित्रो को उत्साह वर्धन करते हुयें सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह ने कहा कि सफाई मित्रो द्वारा किए जा रहे कार्यो से हमे सीख लेनी चाहिए जिस तरह वह हमारे शहर को साफ सुथरा रखते है उसी तरह हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर एवं आस पास के परिसर को स्वच्छ रखे। हमारी सरकार स्वच्छता मित्रो के उत्थान के लिए हमेशा काम करती आई है। समय समय पर स्वास्थ शिविरो का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य की जॉच करना। उनका बीमा करना हो या ही सफाई कार्य के लिए उनको बेहतर उपकरण उपलंब्ध करान हो। उन्होने कहा कि हमें स्वच्छता मित्रो का सहयोग करना चाहिए एवं उनको सम्मान देना चाहिए। इस अवसर विधायक सिंगरौली श्री शाह ने स्वच्छता मित्रो को प्रोत्साहित करने हर एक स्वच्छता मित्र को विधायक मद से 11 सौ रूपये प्रति सफाई कर्मी पुरस्कार देने की घोषणा की। समारोह में उपस्थित नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि सफाई मित्र हमारे नगर निगम परिवार कर एक अहम हिस्सा है उनकी मेहनत से ही आज नगर निगम के सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान ने यह पड़ाव पूर्ण किया है। निगम अध्यक्ष ने कहा कि हम सब सफाई मित्रो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने नगर को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग देगे मुझे विश्वास है कि वह दिन अब दूर नही जब हमारे प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियो के द्वारा सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पार्षद श्री राम नरेश शाह, श्री अनिल बैस, अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली,पार्षद प्रतिनिधि, अरविंद प्रजापति, नीरज कुशवाहा, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चढ़ार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, सहित नगर निगम के पार्षद गण सफाई मित्र अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।