द्वितीय गोरखपुर सिनेमा महोत्सव की तैयारियों में जुटे कलाकार, 21–22 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

गोरखपुर में 21–22 जनवरी को होने वाले द्वितीय गोरखपुर सिनेमा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में, लघु फिल्मों का प्रदर्शन और सम्मान समारोह।

द्वितीय गोरखपुर सिनेमा महोत्सव की तैयारियों में जुटे कलाकार, 21–22 जनवरी को होगा भव्य आयोजन
यशोधरा सभागार में गोरखपुर सिनेमा महोत्सव की तैयारियों में जुटे सिने रंग फाउंडेशन के सदस्य

विभव पाठक / ब्यूरो चीफ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर। सिने रंग फाउंडेशन एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे द्वितीय गोरखपुर सिनेमा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह दो दिवसीय महोत्सव 21 और 22 जनवरी को तारामंडल नौका विहार रोड स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय के यशोधरा सभागार में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर के कलाकार पूरे उत्साह और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं।

महोत्सव स्थल पर सजावट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलाकार और स्वयंसेवक देर रात तक संग्रहालय परिसर में रंगोली, पोस्टर, बैनर और मंच सज्जा के कार्य में लगे हुए हैं। आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष भी महोत्सव को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सिनेमा प्रेमियों को एक यादगार अनुभव मिल सके।

सिने रंग फाउंडेशन द्वारा विगत वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष दूसरी बार गोरखपुर सिनेमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में गोरखपुर जनपद के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से आई दर्जनों लघु फिल्मों का चयन किया गया है। इन फिल्मों का प्रदर्शन दोनों दिनों में किया जाएगा, वहीं विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट फिल्मों और कलाकारों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

सिने रंग फाउंडेशन से जुड़े धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी को महोत्सव का मुख्य आकर्षण गोरखपुर की पहली फिल्म “गोरखनाथ बाबा तोहें खिचड़ी चढ़ाइबो” से जुड़ी महान विभूतियों का सम्मान समारोह होगा। इस अवसर पर फिल्म के नायक रत्न सिन्हा, निर्देशक सुरेंद्र चौधरी, निर्माता विजाहत करीम और अभिनेत्री आभा धुलिया को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान गोरखपुर के सिनेमा इतिहास में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा।

तैयारियों में जुटे कलाकारों में अजय कुमार, दयाशंकर, अमृता सिंह, मुकेश विद्यार्थी, सूरज वर्मा, अरमान, प्रदीप जायसवाल, रितेश चौहान, विजय यादव, नागेंद्र, अजित कार्तिक, गोपाल गुप्ता सहित कई लोग सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। सभी कलाकार महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूरी लगन और तनमयता से कार्य कर रहे हैं।

सिने रंग फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेंद्र भारती ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गोरखपुर सिनेमा महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना तथा सिनेमा के माध्यम से सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने सिनेमा प्रेमियों से बड़ी संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।