थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन मकरी पहरा में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण।

थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन मकरी पहरा में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पहाड़ी प्रवीण कुमार सिंह व उनकी टीम ने ग्राम पंचायत भवन मकरी पहरा में चोरी करने वाले आरोपी अभियुक्त को चोरी के 01 इनवर्टर मय बैटरी के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अनिल उर्फ नन्हू यादव पुत्र गजोधर यादव निवासी मकरी पहरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बरामदगी- 01 इनवर्टर मय बैटरी संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 22.12.2025 को वादी उमेशचन्द्र पुत्र रामबहोरी निवासी ग्राम मकरी पहरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम पंचायत मकरी पहरा में दिनांक 21.12.2025 को रात्रि में पंचायत भवन में रखे मॉनिटर,कम्प्यूटर,कलर फोटो कापी मशीन,सीसी टीवी कैमरा मॉनिटर,इन्वर्टर बैटरा इत्यादि सामान पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । दिनांक 22.12.2025 को सुबह 10.00 बजे जैसे ही ग्राम सचिवालय आया तो मैन गेट का ताला व कम्प्यूटर कक्ष का ताला टूटे थे । इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 233/25 धारा 305(e) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थानाध्यक्ष पहाड़ी को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज दिनाँक 23.12.2025 को थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल उर्फ नन्हू यादव पुत्र गजोधर यादव निवासी मकरी पहरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ नन्हू यादव उपरोक्त से कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि अपने जीजा प्रेम उर्फ भादे यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी पछौहा थाना कमासिन जनपद बांदा व अमित पुत्र मुन्ना यादव निवासी मकरी पहरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के साथ ग्राम पंचायत भवन मकरी पहरा में दिनाँक 21.12.2025 को रात्रि में चोरी कर बोलेरो गाड़ी से चोरी का माल ले जाकर अपने जीजा प्रेम उर्फ भादे के घर छुपा दिया था। अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान से चोरी गए माल में से 01 इनवर्टर जिस पर V Guard व बैटरी पर VT-150D बरामद किया गया। चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। शेष वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.थानाध्यक्ष पहाड़ी प्रवीण कुमार सिंह 2.उ0नि0 श्याम देव सिंह थाना पहाड़ी 2.आरक्षी सचिन यादव 3.आरक्षी मृत्युंजय पाण्डेय