तमंचे सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार राया पुलिस ने

तमंचे सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार राया पुलिस ने

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा 

मथुरा के कस्बा राया पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे सहित किया गिरफ्तार राया। थाना राया पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 19 सितम्बर की रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सादाबाद रोड स्थित सारस गांव पार नई कॉलोनी से अभियुक्त प्रेमवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव पचावर थाना महावन, मथुरा (उम्र करीब 28 वर्ष) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना राया पर मुकदमा अपराध संख्या 347/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक शिवमंत सिंह व हेड कांस्टेबल अनीश कुमार शामिल रहे।