टीवी मरीजों को मिला पोषण आहार समाजसेवी और निक्षय मित्र ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

टीवी मरीजों को मिला पोषण आहार समाजसेवी और निक्षय मित्र ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही । खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिला से है जहां महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही में शनिवार को कुल 12 टीबी के मरीजों को समाजसेवियों द्वारा गोद लिया गया। इसके साथ ही मरीजों को पोषण किट का वितरण भी किया गया, जिससे उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिल सके। इस में निक्षय मित्र बनकर प्रभारी सीएमएस डॉ. आर. आर. मौर्य, डॉ राजेश दुबे, समाजसेवी शिव नारायण दुबे,अभिषेक विश्वकर्मा,पप्पू गिरी , रामजीत तिवारी , पिंटू दुबे, प्रदीप तिवारी व्यक्तिगत रूप से दो-दो टीबी मरीजों को गोद लिया। टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ उन्हें आवश्यक पोषक आहार से भरपूर किट भी सौंपी गई, जिसमें दाल, चना, चावल, तेल, सोया बड़ी, मूंगफली, पोषक बिस्कुट और न्यूट्री मिक्स जैसे आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थीं।