जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण; मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यों का लिया जायजा
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।निर्वाचक नामावलियों के विशेष अर्हता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जनसेवा इंटर कॉलेज स्थित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 427, 428, 429, 430 एवं 431 पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे प्रपत्र 6 (नाम सम्मिलित करने हेतु), 7 (नाम विलोपन हेतु) एवं 8 (संशोधन हेतु) की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है कि कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में घर-घर जाकर संवाद स्थापित करें और प्रपत्र-6 भरवाने में तेजी लाएं। उन्होंने प्रपत्रों की गुणवत्ता के संबंध में कहा कि प्रपत्र-6 में वार्ड का नाम एवं निकटतम लैंडमार्क (समीप के स्थल का नाम) अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए एव सभी आवेदकों के हस्ताक्षर एव मोबाइल नंबर प्रपत्र में अवश्य दर्ज किए जाएं ताकि भविष्य में सूचनाओं का आदान-प्रदान सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं।