जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याये, और कराया निस्तारण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिले की दूरस्त तहसील मड़ावरा में पहुंचकर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं और कराया निस्तारण
समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या निस्तारण के साथ उनकी जरुरत व पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन भी कराये
*विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या का संज्ञान लें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर करायें निस्तारण* ----------------------------------------------------- ललितपुर। जिलाधिकारी श्त्य सत्य प्रकाश ने शासन की मंशानुसार आज शनिवार को जनपद की दूरस्त तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण भी कराया। उन्होंने एक-एक कर शिकायकर्ताओं को अपने पास बुलाया और उनकी पूरी बात सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया और शिकायती पत्र सौंपते हुए निर्देशित किया कि मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चत करें। शेष बची शिकायतों के सम्बंध में निर्देश दिये गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण करायें। शिकायतकर्ताओं की समस्या का निस्तारण उनकी संतुष्टि के आधार पर होना चाहिए।*उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की जरुरत व पात्रता के हिसाब से सम्बंधित योजनाओं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से उन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कराये।*
फरियादी खेमचन्द्र अपने साथ लाये निराश्रित बच्चों के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला प्रोबशन अधिकारी को बुलाकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मौके पर ही आवेदन कराया और उनको आश्वस्त किया कि आगामी माह से दोनो बच्चों को योजना का लाभ मिलने लगेगा।
ग्राम धौरीसागर निवासी फरियादी मंटोला द्वारा अपने राशन कार्ड में परिवारीजनों के नाम जुड़वाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार ग्राम गढ़ोलीकला निवासी शिकायतकर्ता धमेन्द्र ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा रोके जाने व विपक्षी द्वारा सरकारी चकरोड पर किये गए अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम पटना मड़ावरा निवासी शेहर सिंह ने गांव में नल से पानी न आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को गांव का भ्रमण कर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं:-
तहसील मड़ावरा में कुल 46 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 20, पुलिस के 08, विकास के 04, विद्युत के 04, लोक निर्माण विभाग के 02, समाज कल्याण के 02 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील तालबेहट में कुल 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 10, विकास के 03, पुलिस के 11 तथा अन्य विभागों के 12 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 14 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील ललितपुर में कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 05, पुलिस विभाग का 01, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 05 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील महरौनी में कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 04, पुलिस के 02, विकास विभाग का 01, पूर्ति विभाग का 01, विद्युत के 02 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील पाली में कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 07, पुलिस के 04 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप जिलाधिकारी मड़ावरा शैलेन्द्र चौधरी, एडीएफओ सत्येन्द्र तोमर, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। --------------------------------------------