जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेडवा अंतर्गत ग्राम बिशनपुर विश्राम में
निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता बदरू जमा चौधरी। प्रकाशित खबरों के बाद एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय पत्रकार बदरूजमा चौधरी को लगातार जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकियां दी जा रही हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही पत्रकार को फोन पर कहा जा रहा है कि “जिला बलरामपुर में चाहे जहां भी रहोगे, बच नहीं पाओगे।” इस घटना के बाद क्षेत्र में पत्रकार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। पीड़ित पत्रकार के अनुसार यह धमकियां सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हैं, जिससे उन्हें डराकर सच को दबाने की कोशिश की जा रही है। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि संजय कुमार मिश्रा, जो वर्तमान में विकासखंड पचपेडवा में सचिव पद पर तैनात हैं, तथा निलेश श्रीवास्तव, सचिव पचपेडवा में तैनात है उन्हें धमकाया जा चुका है। लगातार मिल रही धमकियों से भयभीत पत्रकार बदरूजमा चौधरी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। उनका कहना है कि चार से पांच लोगों द्वारा उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिसके तहत उन्हें किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है या उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसी डर के चलते पत्रकार लखनऊ स्थित जनता दरबार पहुंचकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें। पत्रकार ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते सुरक्षा नहीं मिली तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी संबंधित लोगों की होगी।