चकबंदी कार्यों में ललितपुर की लंबी छलांग प्रदेश में मिला 13वां स्थान

डीएम सत्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व और प्रभावी मॉनिटरिंग से मिली बड़ी सफलता; 98.28% शिकायतों का हुआ निस्तारण

चकबंदी कार्यों में ललितपुर की लंबी छलांग प्रदेश में मिला 13वां स्थान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी प्रशासन के चलते जनपद ललितपुर ने चकबंदी कार्यों में प्रदेश स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चकबंदी निदेशालय, लखनऊ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ललितपुर को प्रदेश के 75 जनपदों में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यभार संभालने के बाद से ही लंबित चकबंदी कार्यों को प्राथमिकता देने और नियमित समीक्षा बैठकों का यह सुखद परिणाम सामने आया है। वर्तमान में जनपद के 77 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है। वर्ष 2025-26 के दौरान कई पुराने ग्रामों में सर्वे, नए चकों का निर्धारण और कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण की गई। जिलाधिकारी ने अपनी जनसुनवाई के दौरान चकबंदी अधिकारी मसूद शेरवानी को साथ बैठाकर मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण कराया, जिससे 98.28 प्रतिशत परिवादों का समाधान हुआ। इस श्रेणी में जनपद को प्रदेश में 15वां और न्यायिक वादों के निस्तारण में 14वां स्थान मिला है। जिला बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार सिंह की सक्रियता और चकबंदी कार्मिकों की पर्याप्त तैनाती से कार्यों में पारदर्शिता आई है। प्रशासन ने अब सूरीकलां, मऊमाफी जैसे ग्रामों में नवनिर्मित मार्गों को मनरेगा के जरिए दुरुस्त करने की योजना भी तैयार की है।