एसपी ने परखा पुलिस का दम बेहतर कार्य करने वाली दो पीआरवी को मिला ईनाम

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण कर दिए निर्देश, डायल-112 कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

एसपी ने परखा पुलिस का दम बेहतर कार्य करने वाली दो पीआरवी को मिला ईनाम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पुलिस बल की फिटनेस और अनुशासन का बारीकी से निरीक्षण किया। आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए एसपी ने परेड रिहर्सल का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली डायल-112 की दो टीमों को नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। बारीकी से जाँचा टर्न-आउट शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन्स पहुँचे एसपी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों और अन्य पुलिसकर्मियों के टर्न-आउट, शारीरिक मुद्रा और ड्रिल का सूक्ष्म अवलोकन किया। एसपी ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूटों को उच्च मानकों के अनुरूप ढलने की हिदायत दी गई। घायलों की मदद करने वालों को सम्मान निरीक्षण के दौरान एसपी ने डायल-112 की पीआरवी (PRV) वाहनों और उपकरणों की जांच की। इस दौरान मानवीय सेवा की मिसाल पेश करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। पीआरवी 5808: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुँचाने के लिए टीम को 5,000 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया। पीआरवी 5806: त्वरित सहायता प्रदान कर जीवन बचाने के सराहनीय कार्य के लिए इस टीम को भी 5,000 रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया। शाखाओं का निरीक्षण और अर्दली रूम परेड के बाद एसपी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, भोजनालय और वर्दी स्टोर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव पर संतोष जताया। अर्दली रूम के दौरान लंबित पत्रावलियों और शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित प्रभारियों को जल्द निस्तारण के आदेश दिए। एसपी ने जवानों की व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनीं और उनके तत्काल समाधान के लिए क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स सुनील कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।