एसडीएम कॉलोनी शोभा सिंह का पुरवा में लटक रही कटी करंट दौड़ती केविलों से बना है जान का खतरा

एसडीएम कॉलोनी शोभा सिंह का पुरवा  में  लटक रही कटी करंट दौड़ती केविलों से बना है जान का खतरा
एसडीएम कॉलोनी शोभा सिंह का पुरवा  में  लटक रही कटी करंट दौड़ती केविलों से बना है जान का खतरा

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के नव-विस्तारित क्षेत्र में विद्युत सुविधाओं के अभाव से जनता भारी परेशानियों का सामना कर रही है। वार्ड नंबर 21 के शोभा सिंह पुरवा और शास्त्री नगर की बस्तियों में लंबे समय से विद्युतीकरण न होने की समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रीय सभासद शंकर यादव ने जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की। सभासद शंकर यादव ने बताया कि बस्ती की गलियों में बिजली के खंभे और तार न होने के कारण लोग मजबूरी में बांस-बल्लियों के सहारे केबल डालकर घरों में रोशनी कर रहे हैं। यह व्यवस्था पूरी तरह असुरक्षित है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गलियों में लटकती केबिलें बच्चों और आम लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व विद्युत विभाग द्वारा एक बस्ती में विद्युतीकरण कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया। स्थिति यह है कि आज तक लाइट चालू नहीं की गई है और क्षेत्रवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। विभागीय लापरवाही के कारण जनता को रोजमर्रा की कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभासद यादव ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द विद्युतिकरण कार्य पूरा कराकर बस्तीवासियों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।डीएम ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।