उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के प्रतिनिधि पद हेतु एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक शाखा सिरौलीगौसपुर के बैंक प्रतिनिधि चुनाव में केवल एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, मौलाबाद निवासी ओम प्रकाश वर्मा का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर वर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने यह पत्र निर्वाचन अधिकारी (आरओ) तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के समक्ष दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए ओम प्रकाश वर्मा दोपहर को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय के साथ पहुंचे थे। इस प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के साथ शाखा प्रबंधक प्रदीप कांत भी मौजूद रहे। एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से उनका निर्विरोध चुना जाना सुनिश्चित हो गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच (परिनिरीक्षण) 21 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। वैध नामांकन पत्रों की सूची उसी दिन शाम 3 बजे से 5 बजे तक प्रदर्शित की जाएगी। उम्मीदवार 22 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची का प्रदर्शन और चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जनवरी 2026 को शाम 3 बजे से 5 बजे तक होगा।यदि मतदान की आवश्यकता हुई, तो यह 27 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद की जाएगी।