अनुशासन में लापरवाही पर सख्त हुए एसपी, परेड का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं
सराहनीय कार्य के लिए PRV-2607 की टीम को 25 हजार का इनाम, बेहतर रिस्पॉन्स टाइम के दिए निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, टर्नआउट और ड्रिल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शस्त्रागार और भोजनालय का लिया जायजा परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा और भोजनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मेस में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए। वर्दी स्टोर और कंट्रोल रूम के अभिलेखों की जांच करते हुए उन्होंने रजिस्टर अपडेट रखने और संसाधनों के उचित रखरखाव पर जोर दिया। पीआरवी कर्मियों को मिली शाबाशी डायल-112 की समीक्षा के दौरान एसपी ने पीआरवी वाहनों में लगे वायरलेस सेट, जीपीएस और अन्य आपातकालीन उपकरणों की कार्यशीलता जांची। जनता की जान बचाने और त्वरित सहायता प्रदान करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए पीआरवी संख्या 2607 के कर्मचारियों को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनशील और मददगार होना चाहिए। अर्दली रूम में सुनीं समस्याएं एसपी ने अर्दली रूम के माध्यम से पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। लंबित विभागीय जांचों और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।