अनुपस्थित 03 मतगणना कार्मिक 11 अक्टूबर को अनिवार्य रुप से लें प्रशिक्षण अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें: सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक

अनुपस्थित 03 मतगणना कार्मिक 11 अक्टूबर को अनिवार्य रुप से लें प्रशिक्षण अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें: सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

 ललितपुर

 अध्यक्ष, नगर पालिका उप निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न  अनुपस्थित 03 मतगणना कार्मिक 11 अक्टूबर को अनिवार्य रुप से लें प्रशिक्षण अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें: सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक

  26 वार्डाें के लिए 26 टेबिलों पर 5 चरणों में सम्पन्न होगी मतगणना -----------------------------------------------------

             अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, ललितपुर उप निर्वाचन के अंतर्गत 17 अक्टूबर को अमरपुर मण्डी में संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र कल्याण सिंह सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक शेषनाथ चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जहां मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा कार्मिकों को पीपीटी के माध्यम से मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 108 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिनमें से 03 कार्मिक देवकुमार अवर अिभयन्ता सिंचाई खण्ड, राहुल उपाध्याय अवर अभियन्ता राजघाट निर्माण खण्ड एवं रामबृजराम प्राचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज माताटीला अनुपस्थित रहे, जिनके कार्यालयाध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने 3 दिवस के भीतर उक्त कर्मचारियों के स्पष्टीकरण साक्ष्य व संस्तुति सहित उपलब्ध कराने तथा अनुपस्थित कार्मिकों को दिनांक 11 अक्टूबर को कल्याण सिंह सभागार में अनिवार्य रुप से प्रशिक्षण दिलाने के कड़े निर्देश जारी किये हैं, अन्यथा की स्थिति में उक्त कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्देश दिये कि मतगणना कार्मिक पूरी गंभीरता के साथ मतगणना कार्य को सम्पन्न करायेंगे, मतगणना प्रारंभ होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि या अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में न रहें। समस्त मतगणना कार्मिक 17 अक्टूबर को प्रातः 6ः00 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति, अमरपुर, ललितपुर पहुंचकर निर्धारित स्थल पर बने काउंटर से अपनी मतगणना टेबल संख्या का ड्îूटी आदेश प्राप्त करेंगे और परिचय पत्र एवं ड्îूटी आदेश लेकर निर्धारित मतगणना टेबल संख्या पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मतगणना हॉल में कोई भी मतगणना कार्मिक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को बताया कि 17 अक्टूबर को अमरपुर स्थित नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य 5 चरणों में सम्पन्न होगा, जिसके लिए 26 टेबिले लगायी जायेंगी। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व प्रातः राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोले जायेंगे। इसके उपरान्त पीपीटी के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को मतगणना सम्बंधी गतिविधियों का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया तथा बीच बीच में उनसे प्रश्न भी किये गए। बैठक के जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।