सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सभी बूथों पर एस आई आर कार्य तेजी के साथ चल रहा है

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सभी बूथों पर एस आई आर कार्य तेजी के साथ चल रहा है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।क्षेत्र के चौखंडी, लोधपुरवा, बदोसराय और चैला सहित सभी बूथों पर एसआईआर एस आई आर का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विकास विभाग के पंचायत सचिव और शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के लिए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर पहुंच रहे हैं। वे मतदाताओं से वर्ष 2003 की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और साथ ही मैपिंग का कार्य भी कर रहे हैं। जिन मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उनसे फॉर्म लेकर भरा जा रहा है और उनका डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। चौखंडी बूथ पर सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। चैला पंचायत भवन में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक मिलकर कार्य कर रहे हैं। वहीं, लोधपुरवा में बीएलओ सीमा ने शतप्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया है। अब मैपिंग का कार्य कर रही उनके सहयोग में शिक्षक मोहम्मद आरिफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारावती और विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी जुटे हुए हैं। एसआईआर का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।