संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बुजुर्ग से मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बुजुर्ग की मौत

हत्या की आशंका, कही संपत्ति का लालच तो नहीं बना हत्या का कारण !

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव गांव में शुक्रवार सुबह किसान की गोली लगने से हुई मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। 70 वर्षीय किसान सरनाम सिंह गौर का शव घर के कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला और पास ही एक तमंचा भी बरामद हुआ। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। बताते हैं भोर पहर करीब 5 बजे तेज धमाके की आवाज पर ग्रामीण चौंक उठे। मृतक के नाती कृष्णा सिंह ने चीखते हुए मोहल्ले को बताया कि नाना ने गोली मार ली है। कुछ ही समय में मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। किसान के दाढ़ी के नीचे सटाकर चलाई गई गोली सिर को फाड़ते हुए निकल गई थी। घटना के समय घर में मृतक का नाती कृष्णा और भांजे सितारा सिंह के दोनों पुत्र कन्हैया व राधे मौजूद थे। पुलिस ने सभी से पूछताछ की है। सीओ जाफरगंज बृजमोहन राय और फॉरेंसिक टीम ने मौके से तमंचा और अन्य साक्ष्य कब्जे में लिए हैं। बताते हैं कि मृतक की पत्नी बादामा देवी की एक साल पहले करंट लगने से मौत हो चुकी थी, जबकि इकलौते पुत्र विनय सिंह की 2018 में बीमारी से मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार किसान के पास करोड़ों कीमत की 15 बीघा जमीन थी जिसे उन्होंने अपनी बड़ी बेटियों रानी सिंह और छाया सिंह के नाम दान कर दिया था। इसी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हैं और हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों से पर्दा उठ पाएगा। इस बाबत सीओ जाफरगंज बृजमोहन राय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक उलझन में थे वह अपनी संपत्ति को अब पोतों को देना चाहते थे जबकि वह पहले ही अपनी बेटियों को पूरी संपत्ति दान कर चुके थे। संपत्ति वापस न मिलने से वह परेशान थे ! फिर भी अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।