मुगलों का बाप-शिवाजी बैनर पर बवाल, रुद्रपुर में तनाव बढ़ा

मुगलों का बाप-शिवाजी बैनर पर बवाल, रुद्रपुर में तनाव बढ़ा

पुलिस की कार्रवाई, धरने और हाउस अरेस्ट के बीच शहर में हाईअलर्ट

रुद्रपुर (देवरिया)। नगर के पुराना चौक पर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद बुधवार को और अधिक गंभीर रूप ले लिया। मंगलवार को शिवाजी महाराज का बैनर “मुगलों का बाप-छत्रपति शिवाजी महाराज” पुलिस द्वारा हटाए जाने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम और नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बैनर हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव, थाना प्रभारी अनिल कुमार और मदनपुर थानाध्यक्ष नंदा कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे तक चले धरने को समाप्त किया गया। *आज बुधवार की स्थिति और गंभीर* रुद्रपुर नगर के पुराना चौक पर हिंदू समाज द्वारा बैनर लगाने का मामला बुधवार को और तनावपूर्ण हो गया। देर रात पुलिस ने बैनर को उतार दिया। यह कार्रवाई CCTV फुटेज में भी कैद हुई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हिंदू समाज फिर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गया। जिला प्रशासन ने कई लोगों को हाउस अरेस्ट किया। चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम को पुलिस ने धरना स्थल पर पहुँचने के पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया। चौक पर पी.ए.सी., विभिन्न थानों की फोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि “इस्लाम जिंदाबाद” के जवाब में हिंदू समाज ने पुनः “मुगलों का बाप-छत्रपति शिवाजी महाराज” का बैनर लगा दिया। निष्कर्षतः नगर प्रशासन और पुलिस अब हाईअलर्ट पर हैं।