मिर्जापुर बरिया घाट श्री रामलीला कमेटी की तत्वाधान में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन पंचमुखी महादेव जी के मंदिर के सत्संग हाल में हुआ

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने कहा कि संस्थापक सदस्यों के श्रम जनता के सहयोग वर्तमान समय पर कमेटी के साथ छूट गए लोगों तथा भूत भावन भगवान शंकर की कृपा से कमेटी द्वारा आयोजित होने वाला दशहरा मेला अपनी विशिष्टता विविधता आकषर्कता के कारण पूर्वांचल के चर्चित मेलों में अपना शीर्ष स्थान बना चुका है जिसमें 10 लाख से अधिक मेलार्थी आते है। आगामी मेले की तैयारी के बारे में उन्होंने बताते हुए कहां की जहां आकर्षक सजावट विभिन्न स्वागत द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकान जहां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने वाली है वहीं विभिन्न स्थिर झांकियां नैना अभिराम दृश्य प्रस्तुत करने वाली है। उल्लेखनीय झाखियों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि अखंड भारत की धरती में 51 शक्तिपीठों को दर्शाया गया है जिसमें कुछ पवित्र स्थल अब भारत में नहीं रह गया है किंतु आस्था आज भी है ।इसी क्रम में अन्य प्रमुख झांकियां जो मिले का आकर्षण बनने वाली है वह है खाटू श्याम का मंदिर, पहलगाम की आतंकी घटना ,और ऑपरेशन सिंधु ,सनी सिंगापुर,ब्रह्मलोक, विष्णु लोक, कैलाश पर्वत, ज्वाला देवी नीम करोली बाबा, अहिल्याबाई होल्कर, सांवरिया सेठ ,नारायण का विशाल स्वरूप आदि। कमेटी के अध्यक्ष ने अभी बताया कि कमेटी द्वारा वर्ष भर आयोजित होने वाले नियमित कार्यक्रमों को संचालित करने के साथ ही मेला स्थल के उच्च स्तरीय विकास और मंदिर की सुंदरीकरण के प्रति संकल्पित है जिससे भक्तों को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पत्रकार वार्ता का संचालन कमेटी के सचिव संतोष कुमार गुप्ता ने किया तथा संयोजन कमेटी के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने किया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आकाश दुबे ,सतीश चंद्र सर्राफ, वैभव मिश्रा, अंशु माली मिश्रा ,बद्री अग्रहरि ,शारदा प्रसाद ,राजीव शुक्ला, जानवी कसेरा, विनय कुमार पांडे, भावना बरनवाल ,गायत्री देवी यादव, प्रतीक पांडे ,अखिलेश पांडे, विवेक कुमार, अविनाश यादव, पीयूष जायसवाल ,राधेश्याम गुप्ता, विपिन कुमार, नीरज खन्ना, रमेश गौड़, अनूप सराफ,हेमंत सराफ ,अनूप केशरवानी, सत्यनारायण केशरवानी, आदि।