मनरेगा में फर्जीवाड़ा: कागज़ों में चल रहा काम, मौके पर मजदूर गायब

निष्पक्ष जन अवलोकन। विकासखंड पचपेड़वा (बलरामपुर)। ग्राम पंचायत मदरहवा कला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मदरहवा कला में मनरेगा योजना का कार्य सिर्फ कागज़ों तक सीमित है। यहाँ फोटो से फोटो लेकर मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है, जबकि मौके पर कोई काम नहीं होता। बताया जा रहा है कि पंचायत में 3 मास्टर रोल पर 26 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज दिखाई गई, लेकिन कार्यस्थल पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं मिला। बारिश के समय भी मजदूरों को काम पर नहीं लगाया गया, फिर भी कागज़ों में काम पूरा दिखाया जाता रहा। जब मौके पर निष्पक्ष जन व आलोकन की टीम ने कवरेज किया तो मजदूरों की पूरी तरह गैरमौजूदगी सामने आई। इस संबंध में जब बीडीओ पचपेड़वा मोहित दुबे से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा— "सुबह हमारे साथ चलिए, मजदूरों की गिनती कराइए और बताइए कि आपने किन जगहों का कवरेज किया है। वरना अधिकारी को बेइज्ज़त करने का आरोप लगेगा।" यह मामला मनरेगा कार्यों में गंभीर लापरवाही और संभावित फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अनियमितताओं से मजदूरों का हक़ छीना जा रहा है और योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।