मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत मेला क्षेत्र, विभिन्न घाटो व गलियों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत मेला क्षेत्र, विभिन्न घाटो व गलियों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 19 सितम्बर 2025- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहे शादीय नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विन्ध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्याचल मन्दिर, व विभिन्न घाटो, गलियो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी विशिष्ठ मार्ग से विन्ध्यवासिनी मंदिर से होते हुए पक्काघाट पहुंचे जहां से दीवानघाट तक का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि समस्त तैयारियां मेला प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान के अलावा शौचालयों तथा अच्छी प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था 20 सितंबर की शाम तक पूर्ण कर लिया जाय। पक्काघाट तथा दीवानघाट के फर्शों पर बाढ़ के चलते आई मिट्टी के परतों को पूरी तरह साफ किया जाए नहीं तो उस पर फिसलन इत्यादि के चलते श्रद्धालु घायल हो सकते है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में समस्त विद्युत व्यवस्था की जांच विद्युत सुरक्षा दल से कराकर उनसे अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिया जिससे विद्युत स्पर्शघात से कोई अनहोनी न होने पाए। गेट नंबर तीन के सामने टूटी रेलिंग तथा क्षतिग्रस्त फूलदान की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।