मंझनपुर सदर तहसील के चम्पहा बाजार, से बोली नहर तक बनाई गई थी आरसीसी रोड
मंझनपुर सदर तहसील के चम्पहा बाजार से बोली नहर तक बनाई गई थी आरसीसी रोड
पीडब्ल्यूडी विभाग से बनी
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
मंझनपुर चम्पहा /आरसीसी रोड व नाली का निर्माण कराया गया था चम्पहा बाजार बड़ी नहर से मुख्य रोड तक लगभग 300 मी पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को ठेका दिया था लेकिन सरकारी धन को बंदर बांट करते हुए अधूरे कार्य को पूरा दिखाकर पैसा निकाल लिया जिससे कि आरसीसी रोड घटिया सामग्री डालकर बनाई गई रोड को गुणवत्तापूर्ण न होने से गांव के लोगों ने विरोध किया था जब आर सीसी बन रही थी तब भी लोग विरोध किया इसके बावजूद भी ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए आधा अधूरा बनवा करके पूरा पैसा निकाल लिया लोगों मे आक्रोश हैकि आरसीसी रोड पूर्ण रूप से उखाड़ना शुरू हो चुकी है और ठेकेदार ने कहा था कि नहर से रोड तक नाली निर्माण भी कराया जाएगा और आरसीसी रोड के किनारे मिट्टी डाली जाएगी जिससे की रोड के किनारे कहीं भी मिट्टी नहीं डाली गई लोगों के आने-जाने में कई लोग चोटिहिल हो चुके हैं कुछ दूर तक नाली निर्माण करा कर अधूरा छोड़कर ठेकेदार निकल गया और उसी तरह आज भी अधूरा कार्य पड़ा हुआ है और सरकारी धन निकालकर डकार गया अब इस पर लोगों की तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है दूसरी तरफ ठेकेदार थोड़ा काम करके खानापूर्ति दिखाकर सरकारी धन का बंदर बांट कर दिया इसी तरह सिंहवल रोड में बीच-बीच में नाली छोड़कर ठेकेदार ने पैसा निकाल कर चला गया पानी निकालने में बड़ी समस्याएं हो रही हैं कहीं नाली से पानी अफला करके रोड पर जा रहा है तो को नहीं नाली में ओवरफ्लो हो रहा है अब सड़क पर चलना लोगों को मुश्किल हो चुका है लोग आए दिन चोट तो खाते ही हैं लेकिन सरकार के ऊपर जनता की बुरी तरह से उंगलियां भी उठ रही हैं शिकायत कर्ता कमल प्रसाद प्रसाद कामता प्रसाद जोगी गिरीश चंद्र रमेश लाल जी पिंटू रोहित कमलेश आदि