भदोही में औराई तहसील बार एसोसिएशन में चुनाव संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। तहसील बार एसोशिएशन औराई में मंगलवार को चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। जहां पर चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव हुआ था। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 400 से अधिक अधिवक्ता पंजीकृत है। जिसमें अमवां माफ़ी निवासी और वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल पाण्डेय ने भी तहसील बार के चुनाव में मतदान किया। मतदान करने के बाद बार के महत्व के बारे में वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल पाण्डेय ने बताया कि बार और बेंच का आपस में गहरा नाता है, लेकिन कभी-कभी जब वकीलों के खिलाफ कोई अधिकारी या अन्य संगठन मनमानी करने का प्रयास करता है तब बार वकीलों के हितों में काम करता है, जो कहीं न कहीं वकीलों के लिए बहुत ही उचित है। बताया कि बार में चुने गए पदाधिकारी बार के विकास और तमाम समस्याओं के समाधान को ध्यान में रखकर काम करता है। वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल पाण्डेय ने कहा कि वकीलों के प्रयास से आज भी क़ानून को मजबूती मिल रही है और दिनोंदिन लोगों का क़ानून में आस्था बढ़ रही है, वकील पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है और कई मामलों में लोगों को अप्रत्यशित न्याय मिलता है।