ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक हुई

ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक ब्लाक सभागार में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता की अध्यक्षता एंव बी एम एम इमरान के संयोजन में हुआ। बैठक में ग्राम प्रधान उचित दर विक्रेता स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बी डी ओ ने ग्राम प्रधानों व उचित दर विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान व उचित दर विक्रेता पांच पांच स्वयं सहायता समूहों का एक सप्ताह में गठन करवा दें।पूर्ति निरीक्षक सिरौलीगौसपुर ने खंण्ड विकास अधिकारी को आश्वस्त किया कि उचित दर विक्रेता समय से ग्राम प्रधानों से सामाजस्य बना कर समूहों का गठन करवायेंगे। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, सतीश वर्मा, मैकूलाल, लालबहादुर,अंजली बी एम एम,आदि ने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि समूह में 18 वर्ष की महिलाओं का समूह गठित कर गांव में पैसे का संचार करना होगा तभी राष्ट्रीय आजीविका मिशन सफल होगा। बैठक में कुलदीप वर्मा सतीश वर्मा राजेश कुमार चन्द्रभान सुनील कुमार रावत कामिल मिर्जा सहित क्षेत्र के समस्त उचित दर विक्रेता स्वंय सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।