बालिकाओं ने दिखाया बल्ले से दम सोंरई प्रीमियम लीग में अशोकनगर की रोमांचक जीत

छतरपुर और अशोकनगर के बीच हुआ टी-20 मुकाबला, वैष्णवी बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच'

बालिकाओं ने दिखाया बल्ले से दम सोंरई प्रीमियम लीग में अशोकनगर की रोमांचक जीत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा अंतर्गत सोंरई गांव के सूर्योदय ग्राउंड पर चल रही क्रिकेट प्रीमियम लीग में बुधवार का दिन बेटियों के नाम रहा। छतरपुर और अशोकनगर की टीमों के बीच खेले गए रोमांचक टी-20 मुकाबले में बालिकाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। भारी जनसमूह की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में अशोकनगर ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की। अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह मुकाबले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर और भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर आलोक निरंजन, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश नारायण सोनी, अनीत मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि सोंरई जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को खेल का मंच प्रदान करना आयोजन समिति की बड़ी उपलब्धि है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह अनुशासन भी सिखाता है। मैच का हाल: सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई छतरपुर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अशोकनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में संभलकर खेलते हुए 85 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छतरपुर टीम की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के टिक न पाने के कारण टीम लक्ष्य से चूक गई। अंततः अशोकनगर ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। वैष्णवी का ऑलराउंड प्रदर्शन हार के बावजूद छतरपुर की वैष्णवी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने बल्ले से शानदार 27 रन बनाए और गेंदबाजी में विपक्षी टीम के 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति ने उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा। आभार प्रदर्शन: कार्यक्रम के अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल ने सभी आगंतुकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। आयोजक कुंवर शक्ति राजा परमार, आयुष मिश्रा और रामजी त्रिपाठी को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। मैच के दौरान यह रहे मौजूद मैच के सफल संचालन में कॉमेंटेटर शिवम श्रोती, स्कोरर पुष्पेंद्र मिश्रा और अंपायर महेशचंद जैन व मोहित सिन्हा की मुख्य भूमिका रही। इस दौरान पत्रकार अरविंद मिश्रा, भरत अहिरवार सहित टीम सदस्य आंसी, प्रिया, पिंकी, दामिनी, निधि, काजल और ईशा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।