पत्रकार को दादी का शोक

सिरौली गौसपुर अजय रावत।। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के रम सहाय गांव के रहने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के बदायूं के ब्यूरो चीफ अमित पांडे की दादी रानी पांडेय का मंगलवार की शाम करीब 7 बजे देहांत हो गया। वह करीब 109 वर्ष की थी। अपने पीछे चार पुत्र तीन बेटियों के अतिरिक्त आठ पौत्रो से भरा पूरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सुधार गई। उनका अंतिम संस्कार बुधवार के दोपहर पैतृक गांव रमसहाय में किया गया है।