जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि राही पर्यटक आवास गृह के पास शंख चौराहा, सीतापुर के दीवार पर अत्यधिक संख्या में प्रचार-प्रसार आदि से संबन्धित पैम्पलेट्स लगे हुए को हटवाया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा अवगत कराया गया है कि राही पर्यटक आवास गृह के पास शंख चौराहा, सीतापुर के दीवार पर अत्यधिक संख्या में प्रचार-प्रसार आदि से संबन्धित पैम्पलेट्स लगे हुए हैं। इसी प्रकार नगर के अन्य चौराहों तथा शासकीय भवनों की दीवारों पर भी पैम्पलेट्स लगे हुए हैं, जिसके कारण शासकीय परिसम्पत्तियों के क्षरण के साथ-साथ उनकी वास्तविक स्वरूप / सुन्दरता को प्रभावित होती है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी को निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्र का स्वयं भ्रमण कर समस्त चौराहो तथा शासकीय भवनों की दीवारों पर लगे हुए सभी पैम्पलेट्स को तत्काल हटवाया जाये। साथ ही सम्बन्धित प्रतिष्ठान / व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किये जाने आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उक्त के अतिरिक्त शासकीय भवनों / चौराहों पर इश्तहार / पैम्पलेट्स न लगाये जाने हेतु वृहद् रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये एवं सम्बन्धित प्रेस संचालकों को भी इस सम्बन्ध में सचेत किया जाये। उक्त के अनुक्रम में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद द्वारा प्रबन्धक, स्टाईल बाजार माल कर्वी को नगर पालिका क्षेत्र कर्वी, चित्रकूट में स्टाईल बाजार से सम्बन्धित विज्ञापनपट व स्वचालित वाहन द्वारा बिना अनुमति एवं विज्ञापन शुल्क जमा कराये विज्ञापन कराये जाने के सम्बन्ध में विज्ञापन शुल्क रू0 50000.00 व स्वचालित वाहन द्वारा विज्ञापन का शुल्क रू० 5000.00 तथा विज्ञापन हटाये जाने का शुल्क रु० 3000.00 इस प्रकार कुल 58000.00 नगर पालिका में एक सप्ताह के अन्दर जमा करने हेतु नोटिस जारी की गयी है। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।