जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ललितपुर व दतिया दौरा रद्द जालौन-बांदा में कार्यक्रम यथावत
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जनपद ललितपुर और मध्य प्रदेश के दतिया व भिंड जिलों के भ्रमण कार्यक्रम में अचानक बदलाव किया गया है। शनिवार, 3 जनवरी 2026 को होने वाले इन जिलों के दौरे को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। अपरिहार्य कारणों से हुआ बदलाव मंत्री के अपर निजी सचिव नितिन शर्मा द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंत्री को 3 जनवरी को ललितपुर (U.P.) तथा दतिया एवं भिंड (M.P.) का भ्रमण करना था। हालांकि, किन्हीं विशेष कारणों से इस एक दिन के कार्यक्रम को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। जालौन और बांदा का दौरा रहेगा जारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंत्री जी के आगामी 4 और 5 जनवरी 2026 के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है। वे रविवार और सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद जालौन एवं बांदा का भ्रमण करेंगे। प्रशासन को दी गई सूचना इस संबंध में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। साथ ही विभाग ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों तक पहुँचा दें ताकि किसी को असुविधा न हो।