जनपद में विकास को मिली नई रफ्तार सांसद और मंत्रियों ने किया डामरीकरण का शिलान्यास और बूड़े बाबा पुल का लोकार्पण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों को जर्जर सड़कों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी गई। झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, श्रम राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने वार्ड नंबर 13 में पिसनारी तिराहे से बस स्टैंड तक डामरीकरण कार्य का भव्य शिलान्यास किया। इसके साथ ही वार्ड नंबर 2 और 6 को जोड़ने वाले 'बूड़े बाबा पुल' एवं एप्रोच मार्ग का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि राजघाट रोड शहर की मुख्य लाइफलाइन है। लंबे समय से खराब सड़क के कारण जनता परेशान थी, जिसका अब कायाकल्प होगा। राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ और विधायक रामरतन कुशवाहा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर के हर वार्ड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन (अभिलाषा) ने बताया कि पिसनारी तिराहे की सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित सभी वार्ड पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।