जनक नंदिनी की अध्यक्षता में पोषण पंचायत कार्यक्रम
मिशन शक्ति के अन्तर्गत

संत कबीर नगर 23 सितम्बर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग से प्राप्त निर्देश के क्रम में एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में दिनांक 24 सितंबर 2025 को ब्लॉक/तहसील स्तर पर “मिशन शक्ति”के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या जनक नंदिनी के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मोटापा की समस्या, वोकल फॉर लोकल, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरूष सहभागिता, महिलाओं, किशोरियों और बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जागरूकता अभियान, कार्यशालाओं और आउटरीच कार्यक्रमआयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर के अभियानों, आंगनवाड़ी दौरों और सामुदायिक बातचीत के माध्यम से स्वस्थ्य जीवनशैली और पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देना, लिंग-संतुलित वकालत के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करके और पोषण और स्वास्थ्य परिणामों के लिए परिवारों के भीतर साझा जिम्मेदारी को बढ़ावा देकर पुरूष-स्ट्रीमिंग की वकालत करनें आज से संबंधित विषयों पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। उक्त पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिये पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिलाया जाना व उपस्थित समुदाय में पोषण अभियान से सम्बन्धित जागरूकता सामग्री/साहित्य का वितरण किया जाएगा।