एसडीएम समेत व्यापारियों ने नव वर-वधू को दिया आशीर्वाद

निष्पक्ष जन अवलोकन

एसडीएम समेत व्यापारियों ने नव वर-वधू को दिया आशीर्वाद

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बीती बुधवार की रात नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा शिव विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समिति की ओर से क्षेत्र के की दो गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया। सब चीज दान-दहेज में दी गई। इन गरीब कन्याओं की शादी समिति द्वारा पूरी रस्मों रिवाज के साथ धूमधाम से कराई गई। समिति की ओर से दहेज में फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड, बक्सा, साइकिल, मिक्सी आदि सभी जरूरी सामान दिया गया। गरीब कन्याओं की शादी किए जाने से समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए नगर के काफी लोगों को निमंत्रण दिए गए है। जिसमें एसडीएम रिपुदमन सिंह समेत व्यापारियों ने यहां पंहुंच कर नव वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया। समिति द्वारा किए गए इस महान कार्य की क्षेत्र के लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है। इस आयोजन में समिति के सदस्य सौरभ वाष्र्णेय, मुन्नालाल, कुलदीप वाष्र्णेय, उमेश चंद्र हनी, कुलदीप माथुर, सुधीर सोमनी, अंशुल वाष्र्णेय, मेहुल वाष्र्णेय, गौरव सेठ, परमानन्द कैलाशी, रंजन माहेश्वरी, जौली वाष्र्णेय आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।