मामूली कहासुनी के बाद चले लाठी-डंडे, चार लोग हुए घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन । बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में लगे महाशिवरात्रि मेले में किसी बात को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के दबंग लोगों ने एक परिवार को घर में घुसकर लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जिसमें पिता समेत तीन पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद पुत्र अमरपाल और गांव के राजकुमार के बीच गांव में लगे महाशिवरत्रि मेले में बीती बृहस्पतिवार की रात किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोगों ने इसमें हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया दिया। आज शुक्रवार की सुबह राजकुमार अपने परिवार के लोगों के साथ अमरपाल के घर में घुस आए। जिन्होंने रात की घटना के बावत अमर पाल के परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में अमरपाल उनके पुत्र नरेंद्र, अरविंद और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल हुए अरविंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बाकी का मेडीकल परीक्षण कर घर भेज दिया। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। इधर क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।