एस डी एम प्रीति सिंह व तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने कई बूथों का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने बुधवार को सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और उनके सहयोग में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने डिजिटाइजेशन के साथ मैपिंग का कार्य समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य किया जाना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के साथ खजुरिया, शहरी सहादतगंज सहित करीब आधा दर्जन से अधिक बूथों का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ को बचे हुए फॉर्म मतदाताओं से वापस लेने और उनका डिजिटाइजेशन व मैपिंग करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान बीएलओ और सहयोग में लगाए गए कर्मचारी बूथ पर उपस्थित मिले। सुपरवाइजर आनंद शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।