एस आई आर के मतगणना प्रपत्र में सहायक अध्यापक सौरभ दीक्षित ने डिजिटाइज किए 100 से अधिक प्रपत्र।

एस आई आर के मतगणना प्रपत्र में सहायक अध्यापक सौरभ दीक्षित ने डिजिटाइज किए 100 से अधिक प्रपत्र।

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। कंपोजिट विद्यालय किन्तूर के बूथ में दिनांक 24 नवम्बर 2025 को सहायक अध्यापक सौरभ दीक्षित ने बी एल ओ से प्राप्त मतगणता प्रपत्र को ऑनलाइन पूर्ण उत्साह के साथ किया जिसमें बी एल ओ आशुतोष मिश्रा के पैसठ तथा बी एल ओ विवेक कुमार सिंह के शाम पांच बजे तक लगभग चालीस फॉर्म ऑनलाइन किए। इस प्रकार पूर्ण दिवस में लगभग सौ से अधिक फॉर्म ऑनलाइन किए। सौरभ दीक्षित का कार्य अत्यंत सराहनीय रहा। पूर्ण दिवस में बीडीओ संजीव कुमार गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अकरम अंसारी एवं एडीओ समाज कल्याण ने कार्य की प्रगति देखी।