इजूरा खुर्द में विद्युत जेई पीयूष कुमार के नेतृत्व में बिजली बकायदारों के कांटे केबल कटिया बाजो में मचा हड़कंप

इजूरा खुर्द में विद्युत जेई पीयूष कुमार के नेतृत्व में बिजली बकायदारों के कांटे केबल कटिया बाजो में मचा हड़कंप

सुल्तानपुर घोष विद्युत जेई पियूष कुमार के नेतृत्व में बिजली बकायेदारों के काटे केबल, कटिया बाजो में मचा रहा ह्ड़कंप - 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर। खागा तहसील अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र सुल्तानपुर घोष के बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली बकायेदारों और कटिया बाजो में ह्ड़कंप गया। बताते चलें कि सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस के अवर अभियंता पियूष कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कार्य क्षेत्र के इजुरा खुर्द गाँव में बिजली छूट और ब्याज माफ़ी बिल जमा कराने के लिए कैम्प लगाया गया था, तो वहीं गांव में बकायेदारो की केबल भी काटी गई।जिसमें कि कुल तीन बकाये दारों व दो कटिया बाजों की केबल काटी गई इस कार्यवाही से पुरे गांव में बकायेदारों और कटियाबाजो में ह्ड़कंप मचा रहा।इस दौरान जेई पीयूष कुमार और टीजी टू ( TG 2) गोपी चन्द्र,लाइनमैन हलीम अहमद,राम नारायण, इंद्रजीत सिंह,कुलदीप कुमार,चंदन सिंह,ओम प्रकाश,अजय सिंह, जय पाल सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।