आधार कार्ड बनाने के नाम पर जनता से हो रही लूट। पचपेड़वा विकास खण्ड के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी मोहित दूबे के संरक्षण में चल रहा लूट का यह खेल
। निष्पक्ष जन अवलोकन। ब्यूरो चीफ बलरामपुर। पचपेड़वा (बलरामपुर) पचपेड़वा विकास खण्ड के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी मोहित दूबे के नेतृत्व और संरक्षण में आधार कार्ड बनाने के नाम पर भोली भाली जनता को लूटने का यह गंदा खेल काफी दिनों से जारी है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां एडीओ पंचायत संजीव कैराती के कक्ष में बैठे आधार माफिया गैंग के तीन लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले लोगों से 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक वसूल रहे हैं।और जरुरतमंद जनता देने पर मजबूर हैं। जिनके आधार कार्ड किसी कारण से अभी तक नहीं बने हैं या छोटे छोटे नाबालिग बच्चों का बनवाया है या किसी तरह की कोई त्रुटि है उसे सही करवाना है इन सब कार्यों के लिए इन आधार गैंग के लोगों द्वारा अलग-अलग तरह से धनराशि वसूल किया जाता है। लेकिन जिसके सरकारी कक्ष में बैठकर यह लूट का खेल संचालित हो रहा है उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा। यही नहीं यहां के खण्ड विकास अधिकारी मोहित दूबे के नाक के नीचे यह लूट का धंधा फल फूल रहा है लेकिन उन्हें इस लूट पर कोई ऐतराज नहीं है। सरकार भवन में हो रहे इस लूट को लेकर क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इसका विरोध इसलिए नहीं कर पा रहा है क्योंकि पहली बात तो यह है कि लोग इसे सरकार द्वारा ही संचालित होना समझ रहे हैं। दूसरे यह आधार बनाने वाले लोग एक बड़े गैंग से जुड़े हुए दबंग प्रवृत्ति के हैं तीसरे इन्हें मौजूद अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इनसे कुछ सवाल पूछने की हिम्मत और जुर्रत नहीं दिखा पाया। अगर कोई ऐतराज भी करता है तो यह दबंग आधार गैंग माफिया उनसे लड़ाई झगड़ा और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिससे किसी की हिम्मत इनसे सवाल करने की नहीं हो पाती है। आज जब इसी मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने इनसे बात करना चाहा तो इस आधार गैंग का माफिया सरगना जिसका नाम शुभम विश्वकर्मा बताया जा रहा है तो इसने कोई जानकारी देने के बजाय मारपीट पर उतारू हो गया। जहां मौजूद तमाम लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस सम्बन्ध में जब संवाददाता द्वारा एसडीएम राकेश कुमार जयंत तुलसीपुर से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गलत है खण्ड विकास अधिकारी को अपने कार्यालय में बैठाकर इस तरह से जनता के साथ लूट नहीं करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं वीडियो पचपेड़वा से बात करके कड़ी कार्यवाही करवाऊंगा।अब देखना है कि इस आधार कार्ड बनाने वाले गैंग माफियाओं के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही होती है।