अवैध अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा,संचालक फरार

अवैध अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा,संचालक फरार

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /दुद्धी स्थानीय क्षेत्र में संचालित कथित अवैध राधा रानी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान ही महिला की जान चली गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उसे गंभीर बताकर अन्यत्र रेफर कर दिया। घटना सामने आते ही ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका को गांव की आशा कार्यकर्ता के कहने पर राधा रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के लिए उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया जहां परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही से उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों ने उसे गंभीर बताते हुए दूसरे अस्पताल भेजने की बात कही, जबकि उसके परिजनों के अनुसार प्रसव के दौरान ही उसकी सांसें थम चुकी थीं।घटना की खबर फैलते ही परिजन अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच अस्पताल संचालक ने परिस्थितियों को देखते हुए मौके से भागने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संचालक ने अस्पताल के बाहर लगे बड़े बोर्ड, पोस्टर और बैनर को हटवा दिया और अस्पताल पर ताला बंद कर फरार हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल बिना आवश्यक अनुमति के चलाया जा रहा था। वहीं मृतिका के गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गई, जिससे परिवार ने भरोसा कर भर्ती कराया।स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि अस्पताल किन कागजों और अनुमति के आधार पर संचालित हो रहा था। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन को निजी अस्पतालों की जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।