एमजी इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब व HDFC बैंक द्वारा भव्य रक्तदान शिविर, महापौर ने किया शुभारंभ

एमजी इंटर कॉलेज गोरखपुर में रोटरी क्लब और HDFC बैंक के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया और सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।

एमजी इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब व HDFC बैंक द्वारा भव्य रक्तदान शिविर, महापौर ने किया शुभारंभ
एमजी इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब व HDFC बैंक द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
एमजी इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब व HDFC बैंक द्वारा भव्य रक्तदान शिविर, महापौर ने किया शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन

विभव पाठक

गोरखपुर। एमजी इंटर कॉलेज का प्रांगण 16 नवम्बर 2025 को मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल बन गया, जहाँ रोटरी क्लब गोरखपुर तथा HDFC बैंक, ऑपरेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है, जो किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी देने का माध्यम बनता है।

शिविर की शुरुआत रोटरी क्लब के वेलकम प्रेसिडेंट रोटेरियन सतीश राय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सदैव समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। एमजी इंटर कॉलेज के प्राचार्य ओ. पी. सिंह ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे कॉलेज परिवार को आयोजन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। डॉ. शिव दास, मानकेश्वर पांडे, एम. पी. कंडोई, मनीरंजन सिन्हा, रंजन सिन्हा, डॉ. आर. पी. शुक्ल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने इस सामाजिक पहल की सराहना की।

HDFC बैंक के ऑपरेशन विभाग से यूनिट हेड सुमित बनर्जी, निशांत शर्मा, राकेश सिंह और अंकित राय सहित कई अधिकारियों ने न केवल शिविर में सहयोग किया, बल्कि स्वयं भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। बैंक की ओर से अंकित राय, राकेश सिंह, राजीव चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, हरगोविंद पांडे आदि कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

रोटरी क्लब की टीम ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रखर रंजन, संजीव अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, डॉ. मनोज जायसवाल, श्रेयांश राय, शुभम राय, आशी अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, श्रेयांश पांडेय, महेश गर्ग, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर में आए सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब व कॉलेज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें समाज के “जीवनरक्षक” के रूप में सराहा गया। पूरे आयोजन में उत्साह, संवेदना और सामाजिक दायित्व का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

यह संयुक्त रक्तदान शिविर इस संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कि—

“रक्तदान महादान है, एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है।”