मिशन शक्ति -5.0 की भव्य तरीके से किया गया शुभारम्भ

मिशन शक्ति -5.0 की भव्य तरीके से किया गया शुभारम्भ

*अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना महुली पर मिशन शक्ति-5.0 की भव्य तरीके से किया गया शुभारम्भ* निष्पक्ष जन अवलोकन पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय द्वारा थाना महुली पर महिला सशक्तिकरण जागरुकता हेतु चलाए जा रहे "मिशन शक्ति-5.0" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु बहुआयामी कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया । पुलिस विभाग द्वारा जिले में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं । मिशन शक्ति 5.0 अभियान शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिनाँक 22.09.2025 से शुरू होकर 24.12.2025 तक चलेगा । उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया अभियान 'मिशन शक्ति 5.0' इसका पाँचवा चरण है । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाँक 20.09.2025 को इस अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे 22.09.2025 शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस से पूरे राज्य में शुरू किया गया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त माहौल बनाना है, जहाँ वे बिना किसी डर के आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें । नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर राज्य के समग्र विकास को गति देना इसका उद्देश्य है । इस दौरान थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे । मिशन शक्ति 5.0 की मुख्य विशेषताएँ प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नए 'मिशन शक्ति केंद्र' स्थापित किए गए हैं । ये केंद्र महिलाओं के लिए शिकायत दर्ज करने, कानूनी सहायता और परामर्श प्राप्त करने के लिए वन-स्टॉप सुविधा के रूप में काम करेंगे । हर पुलिस स्टेशन पर महिला बीट अधिकारियों को तैनात किया गया है जो सीधे महिलाओं और लड़कियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी । स्कूल और कॉलेज जैसे स्थानों पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय किया जाएगा ताकि मनचलों पर सख्त कार्रवाई हो सके । पुलिस की पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि सुरक्षा और निगरानी मजबूत हो । महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरुकता बढ़ाने के लिए बाइक रैलियाँ आयोजित की जा रही हैं । मौजूदा महिला हेल्पलाइन जैसे 1090, 181 और 112 के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी । यह मिशन 12 राज्य विभागों के समन्वय के साथ काम करेगा ताकि सुरक्षा, शिक्षा, कौशल विकास और वित्तीय सशक्तिकरण सहित कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग सुनिश्चित हो सके । साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।