51 कन्या पूजन व हवन के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा आराधना का कार्यक्रम

51 कन्या पूजन व हवन के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा आराधना का कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया। श्री केशवपुरम दल के तत्वावधान में सजे माँ दुर्गा के भव्य पंडाल में भक्तिमय माहौल के बीच 51 कन्या पूजन एवं हवन का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। माँ सिद्धिदात्री की पूजन-अर्चन और आरती के उपरांत समिति के सदस्यों ने कन्या पूजन की शुरुआत पांव पूजन व तिलक कर के की। तत्पश्चात कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा उन्हें स्टेशनरी किट उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक नीरज शर्मा, अंकित चतुर्वेदी, सुधांशु शर्मा, नित्यानंद मणि, राकेश मौर्या और राजन पासवान के सहयोग से कन्या पूजन का उपहार उपलब्ध कराया गया। समिति के प्रवीण, बड़े, सत्येंद्र, शिवम, मोहन, प्रसून, निशांत और अभय ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

 इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि सुबास तिवारी सहित रामप्यारे तिवारी, विश्वामित्र तिवारी, श्यामानंद शर्मा, सत्यदेव पाण्डेय, अनूप श्रीवास्तव, सुबाष त्रिपाठी, बबलू त्रिपाठी, संजय शुक्ला, कृष्ण प्रताप सिंह, दुर्गेश यादव, विजय मिश्रा, मिथिलेश शुक्ला, रितेश तिवारी, अंकुर राव, पियूष राव, आदित्य मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, पंकज तिवारी, अभिनव तिवारी, अंकुर शिवम त्रिपाठी, संतोष चतुर्वेदी, शिवेंद्र सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, विवेकानंद शर्मा समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। माँ दुर्गा की उपासना से समाज में सत्य, सद्भाव और नैतिक मूल्यों की स्थापना का संदेश पूरे आयोजन में गूंजता रहा।