मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन /अमर नाथ शर्मा/

सोनभद्र /  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.04.2025 को समय 21.30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गाँव तिराहे के पास से एक सियाज मारूती कार नं0 OD15 P6228 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके वाराणसी ले जा रहे कुल 82 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया) के साथ 01 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-40/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।