सैदपुर माजरा मुड़िया में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सैदपुर माजरा मुड़िया में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर माजरा मुड़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर गाँव की गलियों में प्रभात फेरी निकाली और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। कलम पाकर खिले बच्चों के चेहरे समारोह के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप कलम पेन भेंट की गई। शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिससे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति और उनके अनुशासन ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हकमपाल, दिनेश कुशवाहा, आरती साहू और मीना राजपूत ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। वहीं ग्राम के प्रबुद्ध जनों में गन्धर्व सिंह राजा, जीवन पटेल, प्रताप कुशवाहा, अंतराम पटेल, और कपिल पटेल ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही गुलाब कुशवाहा, अनिल पटेल, खेमचन्द कुशवाहा और क्षेत्रीय पत्रकार अरविन्द कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।